Sunday 8 February 2015

दूरदर्शन और आकाशवाणी पर भी आएगी ब्रेकिंग न्‍यूज

दूरदर्शन और आकाशवाणी का कलेवर अब बदलने जा रहा है। निजी समाचार चैनलों की तरह अब इसमें भी ब्रेकिंग न्‍यूज दिखाई और सुनाई जाएगी। कोशिश रहेगी कि ब्रेकिंग न्यूज निजी समाचार चैनलों से पहले चल जाए। इसके लिए सरकारी प्रसार भारती सरकारी मंत्रालयों पर निर्भर होगी। प्रसार भारती के प्रमुख ने सचिवों से कहा है कि सरकारी मंत्रालयों की खबरें सार्वजनिक होने से नहले दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो को एडवांस में दी जाएं।
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो के द्वारा दो फरवरी को आयोजित की गई वर्कशॉप 'स्‍ट्रीमलाइनिंग गवर्नमेंट कम्‍युनिकेशन' में नव नियुक्‍त प्रसार भारती अध्‍यक्ष्‍य ए सूर्य प्रकाश ने 100 संयुक्‍त सचिवों, निजी सविचों और विभिन्‍न मंत्रालयों के निदेशकों से कहा वे प्राथमिकता से दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो को ब्रेकिंग न्‍यूज मुहैया कराएं। सूर्य प्रकाश ने कहा‍ कि सरकारी प्रसार के माध्‍यम ब्रेकिंग न्‍यूज का माध्‍यम बन जाएं। सूर्य प्रकाश ने बताया कि मैंने कहा‍ कि यदि आप कोई घोषणा मान लीजिए शाम को चार बजे करने जा रहे हैं, तो हमें वह स्‍टोरी दोपहर में दे दें। हमें पहले ब्रेकिंग न्‍यूज देने दें। हमें डीडी न्‍यूज और ऑल इंडिया रेडियो में आगे बढ़ने दें। हर रोज कोई न कोई बड़ी सरकारी घोषणा होती है। उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें यह अधिकार है कि वे सूचनाएं हमें पहले मिलें, क्‍योंकि हमारी अधिक पहुंच है। http://bhadas4media.com/article-comment/3605-dd-air-breaking-news