Tuesday 23 June 2015

पत्रकारो पर जुल्म - चलो दिल्ली 25 को

रोज पुरे भारतबर्ष में  हो रहे है हर दिन पत्रकारो को जिन्दा जलया जा रहा है , मारा जा रहा है पीटा जा रहा है पत्रकारो के घर बालो को डरया जा रहा है धमकाया जा रहा पत्रकारो को और उनके परिवार के लोगो को फर्जी मुकदमो में फसाया जा रहा है इसके पीछै पत्रकारो का सच बोलना और सच लिखना कुछ लोगो को पसन्द ना आना है अगर यही हाल रहा तो जल्द सच नहीं टोटल झूठ छपेगा झूठ दिखेगा और सच को बोलने लिखने की हिम्मत कोई नहीं करेगा आज जब हम पूरी दुनिया में देखते है तो पाते है की पूरी दुनिया में सबसे ज्यदा खराब हालत इंडिया में है पत्रकारता की इसके लिए कभी नेता कभी माफिया तो कभी हम खुद जिमेदार है जो इतने सालो में आज तक एक नहीं हुए अगर हम अब भी एकता से नहीं जुड़े तो शायद हम बिखरने के लिए बचे ही नहीं और

शायद किसी अपने घर , गली ,मोहल्ले , बाजार ,खेत कही भी हमको जला कर , गोली मार कर खत्म कर दिया जाये या किसी फर्जी केस में फसा कर जेल भेज दिया जाये मेरे दोस्तों भाईओ सीनियर और वरिष्ठ साथियो हम लोगो को अभी के अभी एक "प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट' पत्रकार सुरक्ष कानून की जरूरत है जिसके लिए हमको आंदोलन करना पड़े तो करो भूख हड़ताल करनी पढे तो करो लाठी खानी पढ़े तो खाओ काम बंद करना पड़े तो करो लेकिन प्लीज इस कानून को पास कराओ । कही मजबूर हो कर शहीद पत्रकार के घर बालो की तरह हमारे घर बाले को भी समझोता ना करना पढ़े सभी जानते है जाने बाला चला गया जो बापस नहीं आएगा अब जो हो चुका है उसको नहीं बदला जा सकता इसलिए ज्यदातर लोग समझोता करते है जो इन जेसे जालिमो को और हिम्मत देता है । और रोज मेरे भाई शहीद हो रहे है तो एक हो कर " प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट' की माँग करो इसी माँग को ले कर दिल्ली में एक बैठक और केंद्रीय ग्रह मंत्री श्रीमान राजनाथ शिंह को एक 10 सूत्री माँग पत्र दे कर अपनी और "प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट' को जल्द लागु कराने की माँग करेगे । इसके लिए दिनाँक 25/6/2015 सुबह 9 बजे का कार्यक्रम निर्धरित हुआ है आप सभी से गुजारिश है प्लीज जरूर आये हम भी आयेगे इससे पहले की हमारे आपके लिए मैसेज लिखे जाये और कोई एसएसपी यह कहे इनपर इतने मुकदमे दर्ज थे या यह तो फेसबुक के पत्रकार थे । आप सभी लोगो से गुजारिश है की आप जिन सघठनो से जुड़े है उनके उच्च पदअधिकरियों से भी कहे अब एक हो कर आवाज उठाने का वक़्त आ गया है में कसम खाता हु अगर इंडिया भर के 25% सघठन और प्रेस क्लब भी हमारे साथ आ जाये और एक मंच से आवाज उठाये तो यह कानून पास कराना चुटकी बजाने जितना आसान काम है । प्लीज राजनीती छोड़ कर एक बार साथ आये हम सभी सघठनो और प्रेस क्लबो को आमन्त्रित करते है । आओ पत्रकारता को जिन्दा रखने के लिए ।।।।

पत्रकार एकता जिंदबाद

जो भी आना चाहते हो प्लीज sms करे 94562422499
ईमेल करे sahil.nrs29@gmail.com
Call करे 70737774771
9410809917
वत्सप्प पर मैसेज करे
9410809975
8979233031