Sunday 28 June 2015

महिला पत्रकारों के लिए बना वूमेन्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन

महिला पत्रकारों के अधिकारो की लड़ाई के लिए मुंबई में ' वूमेन्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन' की स्थापना की गई है । इस बात की जानकारी संस्था सचिव पूनम अपराज ने दी है । 

दोपहर का सामना की पत्रकार मनीषा गुरव को संस्था अध्यक्ष चुना गया है । गत 26 जून को संस्था का पंजीकरण कर लिया गया है । संस्था की मुख्य कार्यकारिणी समिति में भाग्यश्री फोड़कर, ऋजुता लुकतुके, ममता पड़िया, प्रतिमा जायसवाल, सरिता शुक्ला को शामिल किया गया है । वरिष्ठ पत्रकार एवं दोपहर का सामना अखबार के कार्यकारी सम्पादक प्रेम शुक्ल को संस्था का सलाहकार नियुक्त किया गया है । मीडिया प्रभारी के तौर पर नवभारत के उपसंपादक श्रीश उपाध्याय की नियुक्ति की गई है । 

मनीषा गुरव ने बताया कि देश भर की महिला पत्रकारों को संस्था से जोड़ने की कोशिश की जायेगी । संस्था महिला पत्रकारों की परेशानियो से जुड़े मुद्दों पर संघर्षरत रहेगी । ज्ञात हो कि एक दिन में ही ढाई सौ महिला पत्रकारों ने इस संस्था की सदस्यता प्राप्त की है । संस्था से जुड़ने के लिए महिला पत्रकार 09987549093 / 09821603821 / 09702925801 पर संपर्क कर सकती है ।